उनके भाई की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिसके लिए उन्होंने वाराणसी में खरीदारी हेतु पैसे भेजने की योजना बनाई थी. इसी उद्देश्य से वे सोमवार को बक्सर स्थित स्टेट बैंक पहुंचे थे, जहां से उन्हें पैसा ट्रांसफर करना था.
- नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
- असम राइफल से रिटायर्ड हुए थे उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर निवासी मंगलेश्वर राय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय नगर में असम रायफल्स के एक रिटायर्ड जवान के बैग से सोमवार को उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। जवान ने घटना की सूचना टाउन थाना में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर निवासी वाले मंगलेश्वर राय असम रायफल्स से रिटायर्ड जवान हैं. उनके भाई की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, जिसके लिए उन्होंने वाराणसी में खरीदारी हेतु पैसे भेजने की योजना बनाई थी. इसी उद्देश्य से वे सोमवार को बक्सर स्थित स्टेट बैंक पहुंचे थे, जहां से उन्हें पैसा ट्रांसफर करना था.
फोटो स्टेट कराने के दौरान हुई घटना :
रिटायर्ड जवान मंगलेश्वर राय ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए स्टेट बैंक के पास स्थित फोटो स्टेट की दुकान में दस्तावेजों की कॉपी कराने गए थे. इस दौरान वहां पर कुछ लोग उनके आसपास एकत्र हो गए. इसी भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने उनके बैग से एक लाख रुपये निकाल लिए. जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें पैसे चोरी होने का पता चला, जिससे वह हैरान रह गए.
जांच में जुटी पुलिस :
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है. पुलिस उस युवक की पहचान कर उचक्कों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.
वीडियो :
0 Comments