ऑटो में लटक कर यात्रा कर रहे व्यक्ति ने चुराए आठ लाख के गहने

ड्राइवर ने अचानक ऑटो बदलने का आग्रह किया और जल्दी उतरने को कहा. जैसे ही ज्योति उतरीं, उन्हें पता चला कि उनके बैग से सारे गहने गायब थे. उनका कहना है कि लटक कर यात्रा कर रहे व्यक्ति ने ही बैग से गहने चुरा लिए.
प्रतीकात्मक तस्वीर







                                            




- बक्सर रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर गोलंबर तक जा रही थी महिला
- मामले में नगर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी, जांच पर जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के आठ लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. ज्योति कुमारी, जो बक्सर के चिलहरी गांव की निवासी हैं, ने बताया कि 28 अक्टूबर को उन्होंने चिलहरी जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास से एक ऑटो रिजर्व किया था. ऑटो में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जो यात्रा के दौरान ऑटो के साइड में लटक कर चल रहा था.

ज्योति के अनुसार, उनके पास एक बैग था जिसमें कई सोने के गहने रखे हुए थे. इस बैग में 12 ग्राम का सोने का चेन, पांच अंगूठियां, एक लॉकेट, सोने की चंद्रमा, नथुनी, झुमका, मांग टिक्का, मंगलसूत्र, और दुर्गा जी के लॉकेट समेत विभिन्न आभूषण थे, जिनकी कुल कीमत करीब आठ लाख रुपये थी.

गोलंबर पहुंचने पर ड्राइवर ने अचानक ऑटो बदलने का आग्रह किया और जल्दी उतरने को कहा. जैसे ही ज्योति उतरीं, उन्हें पता चला कि उनके बैग से सारे गहने गायब थे. उनका कहना है कि लटक कर यात्रा कर रहे व्यक्ति ने ही बैग से गहने चुरा लिए.

पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि गहने बरामद किए जा सकें. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments