यूपी से तस्करी कर लाई जा रही मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, चार गिरफ्तार ..

पुलिस ने तस्करों को उस वक्त पकड़ा, जब वे नाव से मवेशियों को उतारकर पिकअप पर लाद रहे थे. पुलिस ने तत्काल मौके पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें तीन तस्कर और पिकअप चालक शामिल हैं. पुलिस पिकअप वैन को भी जब्त कर थाने ले आई.
गोवंश को लेकर गोशाला पहुंचे अधिकारी






                                            





- नाव के सहारे यूपी से बिहार लाया जा रहा था गोवंश
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास हुई कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह मिश्रवलिया गांव के पास एक छापेमारी के दौरान मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया. इस वैन में तीन गाय और दो बछिया समेत कुल पांच मवेशी थे, जिन्हें यूपी से तस्करी कर नाव द्वारा लाया गया था. पुलिस ने तस्करों को उस वक्त पकड़ा, जब वे नाव से मवेशियों को उतारकर पिकअप पर लाद रहे थे. पुलिस ने तत्काल मौके पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें तीन तस्कर और पिकअप चालक शामिल हैं. पुलिस पिकअप वैन को भी जब्त कर थाने ले आई.

इस मामले में पशु क्रूरता निवारण समिति (एसपीसीए) के निरीक्षक दीपक कुमार की शिकायत पर पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, पशु परिवहन नियम 1978 और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. निरीक्षक दीपक ने बताया कि मवेशियों की जांच के दौरान पाया गया कि उन्हें चारा-पानी तक नहीं दिया गया था. तस्करों के पास मवेशियों की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे और न ही पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण का किसी पशु चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र था. उन्होंने आशंका जताई कि इन मवेशियों को संभवतः यूपी से चोरी कर लाया गया होगा.

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए तस्करों को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है.










Post a Comment

0 Comments