बताया कि आने वाले महीनों में कम्बल वितरण, गर्म कपड़ों और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण पूरे जिले में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को और व्यापक रूप से बढ़ाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है.
- मेडिकल किट और राशन वितरण का अभियान जारी
- गोल्डन कार्ड और मुफ्त इलाज की पहल से गरीबों को राहत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले दस वर्षों से साबित खिदमत फाउंडेशन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित है. संस्था के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम और उनके हजारों साथी विधवा महिलाओं और मरीजों के लिए निरंतर दान कार्य करते आ रहे हैं. इसी अभियान के तहत, हाल ही में विधवा माताओं को उनकी बीमारियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से मेडिकल किट वितरित की गईं और साथ ही राशन भी बांटा गया.
संस्था द्वारा इससे पहले, पिछले महीने गरीब मरीजों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए गए थे, जिससे उनका मुफ्त इलाज संभव हो सका. इस पहल ने कई जरूरतमंदों को जीवन-रक्षक सेवाएं प्रदान की हैं.
डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि आने वाले महीनों में कम्बल वितरण, गर्म कपड़ों और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण पूरे जिले में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को और व्यापक रूप से बढ़ाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है.
मंगलवार को आयोजित वितरण कार्यक्रम में अरुण कुमार, नासिर हुसैन, इम्तियाज हुसैन, रुखसाना और प्रदीप राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. संस्था के इन कार्यों ने जरूरतमंदों की सहायता में नई मिसाल कायम की है. समाज में ऐसे प्रयासों की सराहना हो रही है, और संस्था का योगदान इसे निरंतर सामाजिक दिशा देता आ रहा है.
0 Comments