इस दौरान व्रतियों को अर्घ्य के लिए दूध और वापसी के दौरान चाय वितरित की गई.इस कार्यक्रम का उद्देश्य छठ महापर्व के दौरान व्रतियों की सेवा करना था. अभाविप की सेवार्थ इकाई के तहत यह कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित हो रहा है. इस बार करीब 1300 लोगों को सेवा दी गई.
- सिद्धनाथ घाट पर हुआ आयोजन, दूध और चाय वितरण
- अभाविप के नेताओं ने दी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बक्सर नगर इकाई ने सिद्धनाथ घाट पर छठ व्रतियों के बीच सेवा शिविर का आयोजन किया. इस दौरान व्रतियों को अर्घ्य के लिए दूध और वापसी के दौरान चाय वितरित की गई.इस कार्यक्रम का उद्देश्य छठ महापर्व के दौरान व्रतियों की सेवा करना था. अभाविप की सेवार्थ इकाई के तहत यह कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित हो रहा है. इस बार करीब 1300 लोगों को सेवा दी गई.
कार्यक्रम के दौरान अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि यह सेवा शिविर छठ पर्व के महत्व को देखते हुए आयोजित किया गया है, ताकि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने बताया कि बक्सर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है, और यहां पर दूर-दराज से भी लोग छठ पूजा करने आते हैं. उनके लिए यह सेवा शिविर आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विराज सिंह, हिमांशु कश्यप, आदित्य कुमार, आदित्य सिंह, दीपक कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments