खास ऑफर के साथ और भी सस्ती हुई यह इलेक्ट्रिक बाइक ..

संचालक का कहना है कि यह एजेंसी खासतौर से ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यहां ग्राहकों के लिए 35 हज़ार रुपये से लेकर लगभग 60 हज़ार रुपये तक की इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हैं, जिनमें प्रति चार्ज 50 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता है.






                                            




- नगर के मठिया मोड़ तथा नया भोजपरी महाराजा फाटक के सामने खोला गया है शोरूम
- याकूजा कंपनी की ई-बाइक पर उपलब्ध है शानदार ऑफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के नया बाजार मठिया मोहल्ला में रॉयल इंटरप्राइजेज तथा महाराजा गेट के सामने भोजपुर इंटरप्राइजेज में याकूजा कंपनी की ई-बाइक पर शानदार ऑफर लांच किया गया है. संचालक महताब खान ने बताया कि एजेंसी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सस्ती परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जो लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. संचालक का कहना है कि यह एजेंसी खासतौर से ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यहां ग्राहकों के लिए 35 हज़ार रुपये से लेकर लगभग 60 हज़ार रुपये तक की इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध हैं, जिनमें प्रति चार्ज 50 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता है. लग्न के मद्देनज़र विशेष छूट का ऑफर दिया जा रहा है जिससे कि यह बाइक और सस्ती हो गई है.

लाइसेंस और हेलमेट की बाध्यता नहीं :

यह इलेक्ट्रिक बाइक कई सुविधाओं के साथ उपलब्ध है, जिसमें खास बात यह है कि इसे बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हेलमेट के भी चलाया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी तरह का चालान काटने का भय नहीं होगा, क्योंकि कंपनी ने परिवहन विभाग के साथ करार किया हुआ है. बाइक का वजन काफी हल्का है, जिससे इसे बच्चे और बुजुर्ग भी इसे साइकल की तरह आसानी से चला सकेंगे. यह एजेंसी ग्रामीण क्षेत्र के निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते और टिकाऊ परिवहन का एक बेहतरीन विकल्प पेश कर रही है. 

ग्रामीण छात्रों और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद :

संचालक ने यह भी बताया कि यह बाइक खासतौर से छात्रों और बुजुर्गों के लिए लाभकारी साबित होगी. कॉलेज जाने वाले छात्र और स्कूल के बच्चे जो रोजाना बसों का इस्तेमाल करते हैं, वे इस बाइक से यात्रा करके हर महीने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा, बुजुर्ग जो लंबे समय से सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर थे, उन्हें अब एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प मिल गया है. महज दो साल के अंदर ही इस बाइक की कीमत वसूल हो जाएगी, और यह पूरी तरह से फ्री हो जाएगी. ग्राहकों की सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9934231030, 9534861030 भी जारी किया गया है.

इस नई इलेक्ट्रिक ई-बाइक एजेंसी के उद्घाटन के साथ, बक्सर के लोग अब सस्ती, सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन का लाभ उठा सकेंगे. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी सिद्ध होगा.










Post a Comment

0 Comments