मकान के बाहर लटका मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच जारी

बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या बताया, जबकि कुछ का मानना था कि कहीं और से लाकर महिला को वहां लटकाया गया है. शव की स्थिति और घटनास्थल की बनावट को देखकर यह सवाल भी उठ रहा है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का?








                                            





- नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का है मामला 
- नहीं हो पा रही महिला की पहचान,पुलिस कर रही प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में रविवार सुबह एक 35 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का शव एक घर के बाहर रंग-रोगन के लिए लगाए गए बांस के सीढ़ीनुमा बल्ले पर लटका हुआ देखा गया. शव पर नीली साड़ी थी, और महिला की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना के कारण आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.

शिवपुरी मोहल्ले के काली मंदिर के पास एक निर्माणाधीन घर के बाहर बांस का बल्ला लगाया गया था. रविवार सुबह टहलने निकले लोगों ने वहां महिला का शव देखा, जिससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या बताया, जबकि कुछ का मानना था कि कहीं और से लाकर महिला को वहां लटकाया गया है. शव की स्थिति और घटनास्थल की बनावट को देखकर यह सवाल भी उठ रहा है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का?

पुलिस की कार्रवाई और जांच : 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मृतका की पहचान के प्रयास जारी है. महिला की पहचान के लिए विभिन्न साइबर सेनानी ग्रुप और आसपास के थानों में तस्वीरें भेजी गई हैं ताकि उसके बारे में कोई जानकारी मिल सके. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है, और जल्दी ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है.









Post a Comment

0 Comments