जन्मदिन को बनाया विशेष, रक्तदान शिविर में 16 रक्त वीरों ने किया महादान

बताया कि ब्लड संस्था द्वारा प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित करता है, ताकि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सके. "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" के माध्यम से संगठन शुभ अवसरों पर रक्तदान को नई परंपरा के रूप में स्थापित कर रहा है.









                                           



- रक्तदान शिविर में नई सोच और नई परंपरा की शुरुआत
- जिन्होंने किया रक्तदान उन्हें ब्लड संस्था ने दिया सम्मान
- 3 जनवरी 2025 को आयोजित होगा अगला शिविर 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद कार्यालय के समीप स्थित लोहंदी भवन के पास आज "ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग" (ब्लड) संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर संगठन के संस्थापक सह संचालक प्रियेश के जन्मदिवस पर "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" अभियान के तहत आयोजित हुआ. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका, जेडीयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, जायसवाल सभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल और प्रियरंजन प्रसाद ने किया.

रक्तदान शिविर में 16 रक्तवीरों का योगदान :

शिविर में 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें महिला रक्तदाता रश्मि कुमारी, रामबाबू जायसवाल, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार राय, अंकित जायसवाल, रितेश कुमार सिंह, गौतम पांडेय, तरुण सिंह, आत्मानंद पांडेय, राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, चंदन कुमार चौबे, शशिकांत कुमार, आशुतोष पांडेय और मनीष पांडेय शामिल रहे. सभी रक्तदाताओं को ब्लड संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट और माँ काली बक्सर नगर वाली के चित्र का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जो गणेश स्टूडियो, नमक गोला रोड, बक्सर द्वारा प्रदान किया गया था.


रक्तदान के प्रति जागरूकता और भविष्य की योजना : 

शिविर के सचिव प्रविर रंजन ने बताया कि ब्लड संस्था द्वारा प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित करता है, ताकि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सके. "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" के माध्यम से संगठन शुभ अवसरों पर रक्तदान को नई परंपरा के रूप में स्थापित कर रहा है. ब्लड संस्था के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने घोषणा की कि अगला शिविर 3 जनवरी 2025 को अंग्रेजी नववर्ष पर आयोजित होगा. इच्छुक रक्तदाता 8804433322 या 9471091919 पर संपर्क कर सकते हैं.

सफल आयोजन में विशेष योगदान :

इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड के कोऑर्डिनेटर अखिलेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव, प्रभा रंजन, दीपक कुमार, सुमेघा कुमारी, भरत चौधरी, गोबिंद शर्मा, राजा चौधरी, रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, ब्लड बैंक सहयोगी अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह और रंजन कुमार का विशेष योगदान रहा. इसके अतिरिक्त ब्लड ट्रांसफ्यूजन तकनीशियन के विद्यार्थियों और रिलायंस ट्रेंड्स के स्टाफ ने भी सहयोग दिया.










Post a Comment

0 Comments