पटना की ओर जा रहा एक ट्रक अपनी लेन में था, जबकि सामने से बालू लदा एक ट्रक गलत लेन में चल रहा था. जैसे ही दोनों ट्रक आमने-सामने आए, जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क पर ही रुक गए, जिससे यातायात बाधित हो गया.
- गलत लेन में चल रहे ट्रक ने मारी टक्कर
- स्थानीय लोगों और एनएचएआई के सहयोग से हटाए गए ट्रक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चुरामनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मार्ग पर आवागमन काफी देर तक तक बाधित रहा. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक चालकों की मदद की. हालांकि दोनों चालकों को मामूली चोटें आईं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर से पटना की ओर जा रहा एक ट्रक अपनी लेन में था, जबकि सामने से बालू लदा एक ट्रक गलत लेन में चल रहा था. जैसे ही दोनों ट्रक आमने-सामने आए, जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क पर ही रुक गए, जिससे यातायात बाधित हो गया.
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और चालकों की हालत देखी. भाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों और एनएचएआई की टीम ने मिलकर ट्रकों को किनारे किया.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में अक्सर गलत दिशा में वाहन चलने की घटनाएं होती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. लोगों ने मांग की कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
0 Comments