गोल्ड मेडल प्राप्त कर बहू ने बढ़ाया परिवार का मान

पति ने इसे पूरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि दीक्षा की मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई है. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.









                                           



- राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान, पति व परिजनों ने जताई खुशी
- चक्की प्रखंड के गायघाट परासिया गांव निवासी हैं दीक्षा मिश्रा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चक्की प्रखंड के गायघाट परासिया गांव निवासी डॉ. दीक्षा कुमारी ने मास्टर ऑफ एजुकेशन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्हें यह सम्मान राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान किया गया.

डॉ. दीक्षा की इस उपलब्धि पर उनके पति अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन और पूरा परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है. परिजनों का कहना है कि दीक्षा ने बाबा पंडित राम यज्ञ तिवारी और पिता स्वर्गीय पंडित राम राज तिवारी के सपनों को साकार किया है.

उनके पति ने इसे पूरे परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि दीक्षा की मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई है. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

परिवार और क्षेत्रवासियों ने दीक्षा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.









Post a Comment

0 Comments