कहा कि बालदेव यादव न केवल एक सम्मानित और प्रतिष्ठित किसान थे, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे. उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया, जिसे भर पाना कठिन है.
श्रद्धा सुमन अर्पित करते आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज |
- समाजसेवा में अग्रणी रहे बालदेव यादव
- गणमान्य लोगों ने बालदेव यादव के योगदान को सराहा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी निवासी और समाज में सम्मानित किसान बालदेव यादव के श्राद्धकर्म के उपरांत शनिवार को उनके इटाढ़ी बाजार स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जिले और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी और समाजसेवी शामिल हुए. बालदेव यादव के व्यक्तित्व और उनके समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा में बालदेव यादव की स्मृतियों को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिसने पूरे माहौल को भावुक बना दिया.
श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व विधायक भाई दिनेश |
श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने बालदेव यादव के समाजसेवी कार्यों और उनके सरल स्वभाव पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि दैनिक भास्कर के उप संपादक राकेश कुमार के दादाजी बालदेव यादव न केवल एक सम्मानित और प्रतिष्ठित किसान थे, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे. उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया, जिसे भर पाना कठिन है. बालदेव यादव हमेशा समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहते थे और उनकी जीवनशैली समाज सेवा की मिसाल रही है.
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने सभा में भाग लिया. इनमें पूर्व डीजीपी सह कथा वाचक आचार्य गुप्तेश्वर पांडेय, पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला, जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह, डॉ. शशांक शेखर, राजकुमार ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. श्रवण तिवारी, महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद प्रभारी रविराज, जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, भोला यादव, संजय चौधरी, सुरेंद्र कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, विनोद कुमार ठाकुर, प्रभु गोंड़, पार्टी महासचिव मुन्ना सिंह उपेंद्र राम, समाजसेवी चंद्र मोहन पाठक, यमुना राय, शैलेंद्र यादव, संजय यादव, अजीत यादव, श्वेता पाठक, विनोद सिंह, शिवजी प्रसाद सिंह और राकेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने कहा कि बालदेव यादव के समाजसेवी कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. उनका जीवन सादगी और सेवा का प्रतीक रहा है. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया और अपनी मेहनत और ईमानदारी से समाज में एक मिसाल कायम की. उनके विचार और सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान बालदेव यादव के परिवार के सदस्यों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उनके पुत्रों ने सभा में शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके पिता का दिखाया मार्ग और उनकी सीख परिवार और समाज के लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी. बालदेव यादव का योगदान समाज में अमिट रहेगा और उनकी यादें लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी.
सभा के दौरान माहौल भावुक था और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हुए. बालदेव यादव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए लोग दूर-दूर से आए थे. सभी ने बालदेव यादव के योगदान को नमन किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस श्रद्धांजलि सभा ने समाज में बालदेव यादव के योगदान और उनकी सेवाओं को सम्मान देने का कार्य किया. सभा के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से बालदेव यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
0 Comments