सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राहुल ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से महिला को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
- बक्सर नगर के आइटीआई मैदान के समीप का मामला
- तत्काल कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के आइटीआई मैदान के समीप एक मोहल्ले में आपसी विवाद के दौरान पति ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राजपुर थाना क्षेत्र के पिठारी गांव निवासी राहुल गुप्ता अपने परिवार के साथ आइटीआई मैदान के समीप रहते हैं. सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राहुल ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से महिला को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपी पति राहुल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रमन रावत ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया जा रहा है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिवार में छाया मातम :
मृतक महिला के तीन छोटे बच्चे हैं, जो इस घटना से गहरे सदमे में हैं. मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतका के मायके वाले भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
0 Comments