विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गुरफान ने किसी से हथियार मंगाया और अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली चंदा बेगम के पेट में जा लगी. परिजनों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
- आपसी विवाद बना गोलीकांड की वजह
- पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में शुक्रवार को एक पति ने आपसी विवाद के बाद पत्नी को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बन्नी गांव के मीर गुरफान और उनकी पत्नी चंदा बेगम के बीच किसी बात पर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गुरफान ने किसी से हथियार मंगाया और अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली चंदा बेगम के पेट में जा लगी. परिजनों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों ने स्थिति को बताया गंभीर :
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है, क्योंकि गोली पेट में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने शुरु की जांच :
घटना के बाद धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि आपसी विवाद के कारण पति द्वारा पत्नी को गोली मारने की सूचना मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों द्वारा एफआइआर दर्ज कराने के बाद पूरी घटना की विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी. इस घटना के बाद गांव में भय और सनसनी का माहौल है.
0 Comments