रात करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय समेत अनेक अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया.
- अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
- चरित्रवन मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान द्विवेदी, निवासी बसैली, का गुरुवार रात निधन हो गया. वह 1990 से वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे. कुछ दिनों से बीमार चल रहे भगवान द्विवेदी को हाल ही में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में इलाज के बाद बक्सर लाया गया था. समाहरणालय रोड स्थित उनके आवास पर गुरुवार रात करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय समेत अनेक अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया.
स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था पटना
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनकी तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना ले जाया गया था, जहां आईजीआईएमएस में उनका उपचार हुआ. स्वास्थ्य में सुधार के बाद चार दिन पहले ही वह बक्सर लौटे थे. लेकिन गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और रात में उनका निधन हो गया.
चरित्रवन में होगा अंतिम संस्कार :
दिवंगत अधिवक्ता भगवान द्विवेदी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. उनके ज्येष्ठ पुत्र उन्हें मुखाग्नि देंगे. वह अपने पीछे पत्नी, चार पुत्रों—आशुतोष दूबे, अभिषेक दूबे, गोविंद दूबे, मनीष दूबे—और एक विवाहित पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की. शोक जताने वालों में अधिवक्ता गणेश ठाकुर, शशिकांत उपाध्याय, उमेश सिंह, दयासागर पांडेय, विनोद मिश्रा, अनिल ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, सत्यप्रकाश पांडेय, राघव कुमार पांडेय, कुमार मानवेन्द्र, राजेश कुमार, विजय भूषण सहाय, सरफराज, अरविंद कुमार पांडेय समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे
0 Comments