कहा, "यह सफलता मेरे स्कूल और कोच की देन है. मैं राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने का प्रयास करूंगा." वहीं प्रशिक्षक संजय सिंह ने बताया कि अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र चलाए जाएंगे.
- सीबीएसई ईस्ट जोन चैम्पियनशिप में तीन पदक—सचिन को स्वर्ण, अंकुश और प्रभाकर को कांस्य
- कोच संजय सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों की सफलता, स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीएवी पब्लिक स्कूल, लालगंज के छात्रों ने सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025–26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक अपने नाम किए.
प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई थी, जिसमें पूर्वी भारत के सैकड़ों स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. डीएवी लालगंज के कक्षा 10 के छात्र सचिन कुमार सिंह ने अपने दमदार खेल के दम पर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चुने गए.
वहीं कक्षा 8 के छात्र अंकुश कुमार यादव और कक्षा 10 के प्रभाकर द्विवेदी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवांवित किया. तीनों छात्रों के प्रदर्शन के पीछे खेल शिक्षक संजय कुमार सिंह की मेहनत और मार्गदर्शन रहा. उन्होंने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ मानसिक दृढ़ता भी प्रदान की.
विद्यालय परिसर में जीत के बाद उत्सव जैसा माहौल रहा. प्राचार्य वी. आनंद कुमार ने खिलाड़ियों, कोच और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क, अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिणाम है. विजेताओं को विशेष प्रातःकालीन सभा में स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह ने कहा, "यह सफलता मेरे स्कूल और कोच की देन है. मैं राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने का प्रयास करूंगा." वहीं प्रशिक्षक संजय सिंह ने बताया कि अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र चलाए जाएंगे.
विद्यालय की प्रबंधन समिति और अभिभावक संघ ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि डीएवी लालगंज के छात्र भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सफलता का परचम लहराएंगे.
0 Comments