वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से जुड़ गए, जहां उन्होंने इसकी पत्रिका रंग प्रसंग के संपादक के रूप में कार्य किया. वे देश के कई प्रमुख समाचार पत्रों में नियमित रूप से लेखन करते रहे और सांस्कृतिक पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई.
- लंदन में हुआ निधन, डुमरांव ने खोया एक प्रतिभाशाली पुत्र
- अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों से लेकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय तक रहा योगदान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव प्रखंड के कसियाँ गांव निवासी और देश के प्रसिद्ध पत्रकार, फिल्म समीक्षक एवं रंगकर्मी अजीत राय का निधन हो गया है. 58 वर्षीय अजीत राय का निधन बीती रात लंदन में हार्ट अटैक के कारण हुआ. उनके निधन से साहित्य, रंगकर्म और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
डी के कॉलेज, डुमरांव से पढ़ाई करने वाले अजीत राय ने अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत डुमरांव में पत्रकारिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से की थी. इसके बाद वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से जुड़ गए, जहां उन्होंने इसकी पत्रिका रंग प्रसंग के संपादक के रूप में कार्य किया. वे देश के कई प्रमुख समाचार पत्रों में नियमित रूप से लेखन करते रहे और सांस्कृतिक पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई.
अजीत राय आधा दर्जन से अधिक पुस्तकों के लेखक थे और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों जैसे कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. उन्होंने अनेक फिल्म फेस्टिवलों का संचालन भी किया और उन्हें नया दृष्टिकोण दिया.
डुमरांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशांक शेखर ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अजीत राय के जाने से डुमरांव ने अपना एक रत्न खो दिया है. इसके अतिरिक्त न्यायिक कर्मी कौशलेंद्र ओझा ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उनके आकस्मिक निधन से देश के साहित्यिक और रंगमंचीय जगत में अपूरणीय क्षति हुई है.
स्व. अजीत राय कसियाँ पंचायत के पूर्व मुखिया भोला नाथ राय के जेष्ठ पुत्र थे. उनके निधन से डुमरांव ही नहीं, पूरा बक्सर जिला शोकाकुल है.
0 Comments