कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता काम में विश्वास करते हैं. राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद 'माई-बहीन योजना' की बात करने वाले लोगों की बातों में आकर जनता को गुमराह नहीं होना चाहिए.
- पूर्व मंत्री ने कहा - समर्पित कार्यकर्ताओं को दायित्व देना पार्टी की विशेषता
- अरुण सिंह बोले - नीतीश राज में शिक्षा सहित हर क्षेत्र में हुआ व्यापक सुधार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सतोष कुमार निराला ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह को जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपना पार्टी का सराहनीय निर्णय है. वे समता पार्टी काल से संगठन से जुड़े रहे हैं और एक शिक्षक के रूप में शिक्षा जगत में उनकी गहरी पकड़ रही है. अब उन्हें संगठन में अहम दायित्व मिला है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और बढ़ेगी.
बुधवार को स्थानीय अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता काम में विश्वास करते हैं. राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद 'माई-बहीन योजना' की बात करने वाले लोगों की बातों में आकर जनता को गुमराह नहीं होना चाहिए.
इस अवसर पर कार्यक्रम का विषय प्रवेश जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कराया. जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग बिहार को 2005 से पहले की स्थिति में ले जाना चाहते हैं. लेकिन आज बिहार की छवि बदल चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, महिला सशक्तिकरण समेत सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.
अरुण सिंह ने कहा कि पोशाक और साइकिल योजना के कारण सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण आधार है और नीतीश सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है. डबल इंजन की सरकार बिहार को निरंतर विकास की राह पर आगे ले जा रही है.
मौके पर जेडीयू नेता संजय सिंह राजनेता, दिनेश सिंह, विमलेंद्र कुमार, मोहन चौधरी, जय प्रकाश सिंह, विमलेश कुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
0 Comments