डुमरांव में मेडिकल बोर्ड गठन की उम्मीद, दिव्यांगों को नहीं जाना पड़ेगा बक्सर ..

बताया कि डुमरांव अनुमंडल में सात प्रखंड शामिल हैं, जबकि बक्सर में केवल चार प्रखंड हैं. इसके बावजूद मेडिकल बोर्ड की सुविधा सिर्फ बक्सर में है, जिससे डुमरांव के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने में समय, धन और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ता है.









                                           




  • रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
  • स्थानीय लोगों ने की पहल का समर्थन, दिव्यांगों को मिलेगी बड़ी राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांग जनों को अब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 25 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बक्सर नहीं जाना पड़ेगा. बुधवार को रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय ने जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को एक पत्र सौंपते हुए डुमरांव में मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की.

पत्र में अजय राय ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल में सात प्रखंड शामिल हैं, जबकि बक्सर में केवल चार प्रखंड हैं. इसके बावजूद मेडिकल बोर्ड की सुविधा सिर्फ बक्सर में है, जिससे डुमरांव के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने में समय, धन और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में ही मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया जाए तो दिव्यांगों को घर के पास ही प्रमाण पत्र की सुविधा मिल जाएगी. डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक पहल का आश्वासन दिया है.

इस पहल को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए कई स्थानीय नागरिकों ने भी समर्थन दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन होगा, जिससे हजारों दिव्यांगों को बड़ी राहत मिलेगी.










Post a Comment

0 Comments