कुछ दूर आगे जाकर बाइक को रोक दिया. फिर उसमें से एक युवक जिसने मुंह पर मफलर लपेट रखा था वह अपनी बाइक से उतर कर आया और अपनी बाइक खड़ी कर रहे हृदय यादव को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ उन्हें दो गोलियां मार दी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी नगर थाने की तरफ भाग निकले.
- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- मामले की जांच करने पहुंचे एसपी, एसडीपीओ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के स्टेशन रोड में बुधवार की शाम तकरीबन 6:20 बजे बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी ह्दय नारायण यादव को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से दो खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मुसाफिरगंज मोहल्ले के हृदय नारायण यादव जमीन का कारोबार करते थे. गुरुवार की शाम बाइक से शहर जाने के लिए निकले थे. कमलदह पोखरा के पास स्थित एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर दिए. बाइक खड़ी करने के दौरान ही एक युवक मुंह में मफलर बांधे मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ दो गोली मार दी. अचानक गोली चलने से आसपास के दुकानदार भी सकते में आ गए. गोली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी सड़क पर गिर पड़े. सड़क पर गिरते ही आसपास के लोगों ने तत्काल स्वजनों को सूचना दी और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी.
नाम न छापने के शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि हृदय यादव अपनी बाइक से कमलदह पोखर के समीप सैलून ख्केके सामने रुके हुए थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी बाइक को ओवर टेक कर आगे निकले और कुछ दूर आगे जाकर बाइक को रोक दिया. फिर उसमें से एक युवक जिसने मुंह पर मफलर लपेट रखा था वह अपनी बाइक से उतर कर आया और अपनी बाइक खड़ी कर रहे हृदय यादव को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ उन्हें दो गोलियां मार दी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी नगर थाने की तरफ भाग निकले.
वर्षों से जमीन कारोबार से जुड़े थे हृदय यादव :
हृदय यादव वर्षों से जमीन कारोबार में जुड़े हुए थे. हालांकि पारिवारिक सूत्र यह भी बताते हैं कि विभिन्न मामलों में जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान उनके पैसे भी कई जगहों पर फंसे हुए थे. ऐसे में हत्या के कारणों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वर्तमान में वह मुसाफिर गंज मोहल्ले में घर बना कर रह रहे थे.
कहते हैं एसपी :
मामले की जांच की जा रही है. विभिन्न बिंदु ऑन को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.
शुभम आर्य,
एसपी, बक्सर
0 Comments