बक्सर में खुला पूरब टॉकीज रिकॉर्डिंग स्टूडियो, "जिंदगी बितवनी तोहरे प्यार में" का मुहूर्त संपन्न ..

बक्सर में इस तरह के स्टूडियो का खुलना अपने आप में गौरव का विषय है. उन्होंने कहा की भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में लाने में फिल्म और सिनेमा का बड़ा योगदान है, लेकिन आज के समय में पारिवारिक फिल्में बननी लगभग बंद सी हो गई हैं. आज जरूरत है कि भोजपुरी को आज पुराना गौरव दिलाया जाए. 








                                           





- मुख्य पार्षद तथा फिल्म के कलाकारों की उपस्थिति में हुआ मुहूर्त शॉर्ट
- गायक विष्णु ओझा ने किया स्टूडियो का उद्घाटन, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी भी रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भोजपुरी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म "जिंदगी बितवनी तोहरे प्यार में" का मुहूर्त बक्सर के रिवरफ्रंट होटल में धूमधाम से संपन्न हुआ. फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित है, जो गंगा नदी के किनारे बसे एक गाँव, श्मशान घाट और वहाँ के समाज की अनछुई सच्चाइयों को उजागर करती है. 

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कमरून निशा फरीदी ने मुहूर्त शॉट का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फिल्म और इसके संदेश की सराहना की. विधायक ने कहा कि वह स्वयं कला प्रेमी हैं और बक्सर में इस तरह के स्टूडियो का खुलना अपने आप में गौरव का विषय है. उन्होंने कहा की भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में लाने में फिल्म और सिनेमा का बड़ा योगदान है, लेकिन आज के समय में पारिवारिक फिल्में बननी लगभग बंद सी हो गई हैं. आज जरूरत है कि भोजपुरी को आज पुराना गौरव दिलाया जाए. 


इस फिल्म का निर्देशन अविनाश कुमार ने किया है, जो अपनी गहन और सामाजिक विषयों पर आधारित कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं. फिल्म का निर्माण प्रवीण कुमार राय ने किया है। कहानी चार मुख्य किरदारों - एक नाविक लड़की, एक ब्राह्मण लड़के, एक डोम लड़के, और एक वेश्या के जीवन, प्रेम और संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के निर्माता ने इसे समाज के जटिल पहलुओं को दर्शाने का माध्यम बताया है.

गीतकार सच्चिदानंद कवच के लिखे गीतों को महिपाल भारद्वाज और प्रशांत सिंह की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है. छायांकन संदीप गुप्ता और कला निर्देशन मुकेश सिन्हा ने किया है

स्टूडियो का उद्घाटन :

बक्सर के पीपरपाती रोड स्थित पूरब टॉकीज रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन भोजपुरी लोकगीत गायक विष्णु ओझा ने फीता काटकर किया. स्टूडियो के संचालक अमित सिंह निकुंभ ने बताया कि यह स्टूडियो बक्सर की नई और छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में मददगार साबित होगा. उद्घाटन समारोह में इस दौरान नियामतुल्लाह फरीदी, बबन सिंह, डॉ श्रवण कुमार तिवारी तथा भाजपा नेता अमित पांडेय व समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

स्थानीय कला और सिनेमा को बढ़ावा :

फिल्म के निर्माता प्रवीण कुमार राय ने कहा कि, फिल्म के मुहूर्त और स्टूडियो के उद्घाटन ने बक्सर की सांस्कृतिक धरोहर को सिनेमा के माध्यम से उजागर करने का संकल्प लिया है. फिल्म "जिंदगी बितावनी तोहरे प्यार में" अपने अनोखे कथानक और सजीव लोकेशन के जरिए भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा देने का प्रयास करेगी. साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है.

निर्माता ने कहा, "यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि समाज के कई जटिल पहलुओं को उजागर करने की कोशिश है." निर्देशक अविनाश कुमार ने इसे "प्रेम, त्याग और संघर्ष की काव्यात्मक अभिव्यक्ति" कहा है. फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, संयुक्ता रॉय, प्रवीण राय, अर्जुन सिंह, शैलेश प्रभात तथा रमेश सिंह हैं. गीत सच्चिदानंद कवच ने लिखे हैं जिसे संगीत में लयबद्ध किया है महिपाल भारद्वाज और प्रशांत सिंह की जोड़ी ने. छायांकन की जिम्मेदारी उठाई है संदीप गुप्ता ने और कला निर्देशन मुकेश सिन्हा के कंधों पर है.







Post a Comment

0 Comments