मनोज कुमार सिंह के भाई राहुल सिंह ने बताया कि सड़क का शेष हिस्सा उनका परिवार स्वयं के खर्च से बनवा रहा है. इसके अलावा, उनका परिवार पहले भी गांव से नजदीकी रेलवे हाल्ट तक सड़क निर्माण के लिए जमीन दान कर चुका है.
- मनोज कुमार सिंह ने दान की पैतृक जमीन, ग्रामीणों को मिलेगी सुगम सुविधा
- 20 दिसंबर को होगा सड़क का उद्घाटन और फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडल के धरौली गांव के निवासी मनोज कुमार सिंह, जो दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं, ने अपने गांव को बेहतर सुविधाओं से जोड़ने के लिए एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने पिता के सपने को साकार करते हुए, न केवल अपनी पैतृक जमीन दान दी बल्कि सड़क निर्माण की पहल को भी मूर्त रूप दिया. इस सड़क का उद्घाटन आगामी 20 दिसंबर को होगा, जो गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
धरौली गांव से अनुमंडल मुख्यालय या जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए मनोज कुमार सिंह ने अपनी पैतृक जमीन दान कर दी थी, ताकि एक सीधा और सुगम मार्ग बन सके. इस मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया कई सालों से चल रही थी. शुरुआत में कच्ची सड़क बनी और बाद में पंचायत निधि और उनके प्रयासों से ईंट सोलिंग भी हो गई.
अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह |
हालांकि, सड़क के पक्कीकरण में बाधाएं आती रहीं. अब स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा प्रदान किए गए कोष से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है. मनोज कुमार सिंह के भाई राहुल सिंह ने बताया कि सड़क का शेष हिस्सा उनका परिवार स्वयं के खर्च से बनवा रहा है. इसके अलावा, उनका परिवार पहले भी गांव से नजदीकी रेलवे हाल्ट तक सड़क निर्माण के लिए जमीन दान कर चुका है.
पिता के सपने को किया साकार :
मनोज कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय राजमोहन सिंह, जो दिल्ली नगर निगम में आयुक्त के पद पर रह चुके थे, ने अपने गांव में सड़क निर्माण का सपना देखा था. उनके सपने को साकार करने के लिए मनोज कुमार सिंह ने यह पहल की. यह सड़क धरौली गांव को सोवां से जोड़ती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
उद्घाटन और टूर्नामेंट का आयोजन :
20 दिसंबर को इस सड़क का उद्घाटन होगा. इसी दिन बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भी होगा. यह टूर्नामेंट प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस वर्ष टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. विजेता टीम को 2.21 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 1.51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए स्थानीय लोग, जैसे अविनाश कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, विनोद सिंह, अजय उपाध्याय सुरेश सिंह, सदन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, गोपाली सिंह, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, सन्नी सिंह, छोटू यादव, चंदन महतो, मोनू सिंह, बहादुर यादव, रमता रवानी, संतोष कुशवाहा और अन्य मनोज कुमार सिंह को बधाई दे रहे हैं. उनका यह प्रयास न केवल ग्रामीणों के जीवन को सरल बनाएगा, बल्कि उनके पिता के सपने को भी साकार करेगा.
0 Comments