रामरेखा घाट पर दिखाई जाएगी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म

बताया कि यह आयोजन जनता को सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है. 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खास विषयों को उठाया गया है.









                                           



- महर्षि विश्वामित्र फ़ाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा आयोजन
- दोपहर 2 बजे शुरु होगा फ़िल्म का प्रसारण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद प्रभारी रवि राज ने बताया कि गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 को रामरेखा घाट स्थित नए विवाह मंडप में जनता के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के अंतर्गत 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन फाउंडेशन के सौजन्य से किया जाएगा.

फिल्म प्रदर्शन दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होगा. रवि राज ने बताया कि यह आयोजन जनता को सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है. 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खास विषयों को उठाया गया है.

सभी के लिए खुला निमंत्रण :

इस आयोजन में भाग लेने के लिए बक्सर के नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है. रवि राज ने कहा, "यह फिल्म न केवल प्रेरणा देने का कार्य करेगी, बल्कि सामुदायिक भावना को भी बढ़ावा देगी. सभी लोग इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाएं."

रामरेखा घाट पर आयोजित इस विशेष फिल्म प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद है. फाउंडेशन की यह पहल स्थानीय स्तर पर समाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है.









Post a Comment

0 Comments