यह आयोजन खेल भावना और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा. आयोजकों की कड़ी मेहनत और टीमवर्क ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.
- पटना प्रमंडल स्पोर्टस फेस्ट में खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
- मुख्य अतिथि प्रो. सुरेश कांत वर्मा ने वितरित किए पुरस्कार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में आयोजित चार दिवसीय पटना प्रमंडल स्पोर्टस फेस्ट उमंग-25 का भव्य समापन आज 11 जनवरी 2025 को हुआ. यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें पटना प्रमंडल के छह प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों – जीईसी बक्सर, जीईसी भोजपुर, बीसीई बख्तियारपुर, एसईसी सासाराम, जीईसी कैमूर और एनसीई चण्डी के छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभा को भी बढ़ावा देना था, ताकि छात्रों को शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसर मिल सकें. समापन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन से हुआ, जिसमें बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरेश कांत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जीईसी भोजपुर के प्राचार्य डॉ. सी.बी. महतो विशिष्ट अतिथि थे. इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई.
उमंग'25 में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. जीईसी बक्सर ने कबड्डी, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, और लड़कियों की कैरम में जीत दर्ज की. एनसीई चण्डी के लड़कों ने शतरंज में बाजी मारी, वहीं उनकी लड़कियों ने वॉलीबॉल और कबड्डी में शानदार प्रदर्शन किया. बीसीई बख्तियारपुर की लड़कियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और 100 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जीईसी भोजपुर ने लड़कियों की 200 मीटर दौड़ और पुरुष वर्ग के कैरम में जीत हासिल की. एसईसी सासाराम के छात्रों ने वॉलीबॉल में जीत दर्ज की.
यह आयोजन खेल भावना और एकजुटता का प्रतीक बनकर उभरा. आयोजकों की कड़ी मेहनत और टीमवर्क ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. समर्पित शिक्षकों, जैसे कि कॉरडिनेटर सुकैत कुमार और गौरव परमार, ने इस फेस्ट को सुचारू रूप से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा बल्कि एकता का उत्सव भी बन गया.
समारोह का समापन डॉ. श्यामलाल वर्मा के आभार ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया. उमंग'25 ने क्षेत्रीय स्तर पर कॉलेजों के बीच सहयोग, उत्कृष्टता, और खेल भावना को नया आयाम दिया, जो आने वाले समय में और भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
0 Comments