उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार भोपाल में बिहारी कहकर उनका मजाक उड़ाया गया था. तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब किसी बिहारी का मजाक नहीं बनेगा.
- परिसंवाद सह सम्मान समारोह में युवाओं व मीडिया की भूमिका पर चर्चा
- बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ ने सफल छह वर्षों का मनाया जश्न
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शनिवार को नगर के गोयल धर्मशाला में ‘बिहार के विकास में मीडिया एवं युवाओं की भूमिका’ विषय पर परिसंवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा अपने सफलतम छह वर्षों के उपलक्ष्य में किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास वैभव, मिर्जापुर जिले के होम गार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दिलशाद आलम, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर और बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के संपादक गुलशन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर हेरिटेज स्कूल और बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद अतिथियों को मोमेंटो, फूल-माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया.
विकास वैभव का विशेष संबोधन :
परिसंवाद के दौरान विकास वैभव ने कहा, “बिहार को वर्ष 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए युवाओं की भूमिका अहम होगी. जागरूक युवा और मीडिया इस दिशा में बड़ा योगदान देंगे.” उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक बार भोपाल में बिहारी कहकर उनका मजाक उड़ाया गया था. तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब किसी बिहारी का मजाक नहीं बनेगा.
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए सरकारी नौकरियों की सीमितता के बजाय स्टार्टअप और अन्य रोजगार के नए विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. बेगूसराय के युवाओं के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है.
पलायन पर चर्चा और अन्य विचार :
यूपी के होम गार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह ने पलायन पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा, “बेहतर अवसरों के लिए पलायन करना हर दृष्टि से उचित है. इससे न केवल व्यक्ति बल्कि समाज और देश को भी लाभ होता है.”
सम्मान समारोह में विशेष अतिथियों का सम्मान :
कार्यक्रम में बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलेवासियों को कर्मयोगी सम्मान से नवाजा. सम्मानित व्यक्तियों में डा. सुरेश शर्मा, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह, हरिओम चौबे, डा. हिमांशु पाण्डेय, लोकगायिका संजू सिंह, गायक गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, युवा गायक शिवांशु दर्शन, शिक्षाविद गुड्डू सिंह, संदीप सिंह, पर्यावरणविद अमित सैनी, रक्तवीर बजरंगी मिश्रा, प्रियेश, जलपुत्र अजय राय, सुकृति कुमारी और सौम्या मिश्रा शामिल रहे.
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति :
इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के वरिष्ठ सदस्य डा. अरविंद पाण्डेय, समन्वयक अजय मिश्र, उदय कुमार, शिक्षाविद राजेश चौबे, डॉ अरविंद पांडेय, डॉ हिमांशु पांडेय, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, गोलू सिंह, उमाशंकर मिश्रा, सौरभ तिवारी, अमन मिश्र और यश उपाध्याय सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे.
0 Comments