बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

धनंजय अपने भाई के मकान के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बक्सर जा रहे थे. जैसे ही वह जलहरा गांव के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में धनंजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.






  • ट्रक की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
  • ग्रामीणों की भीड़ ने किया रोड जाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोचस मुख्य मार्ग पर जलहरा इलाहाबाद बैंक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे से इलाके में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.







                                           

मृतक की पहचान रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के कटियरा गांव निवासी ब्रजेश पाठक के 39 वर्षीय पुत्र धनंजय पाठक के रूप में हुई. धनंजय अपने भाई के मकान के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बक्सर जा रहे थे. जैसे ही वह जलहरा गांव के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में धनंजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे के कारण शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद रोड पर शव के टुकड़े बिखर जाने से यातायात बाधित हो गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए, जिससे रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. इस बीच ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि धनंजय के दो छोटे मासूम बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब परिवार पर आ गई है.

यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.











Post a Comment

0 Comments