हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. उन्होंने न केवल समाजसेवियों की, बल्कि सभी वर्गों के लोगों की सहायता की. उनकी यह भावना उन्हें हमेशा समाज में यादगार बनाए रखेगी.
- सभी लोगों के मददगार वाले समाजसेवी को दी गई श्रद्धांजलि
- शहर के कई लोग हुए शामिल, दो मिनट का मौन रखा गया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास सामाजिक कार्यकर्ता सह जमीन कारोबारी इंदुशेखर प्रसाद सिंह उर्फ गुड्डू जी के निधन पर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
शोक सभा में शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि इंदुशेखर प्रसाद सिंह, जिन्हें गुड्डू भैया के नाम से जाना जाता था, हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. उन्होंने न केवल समाजसेवियों की, बल्कि सभी वर्गों के लोगों की सहायता की. उनकी यह भावना उन्हें हमेशा समाज में यादगार बनाए रखेगी.
कार्यक्रम में मौजूद वार्ड पार्षद हिटलर सिंह, समाजसेवी अजय सिंह, बबन कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, मोहन चौधरी ने भी उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गुड्डू जी का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक था और उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा.
शोक सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सभी ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी.
दरअसल, इंदु शेखर सिंह को तकरीबन 1 वर्ष पूर्व ब्रेन स्ट्रोक आया था. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ, लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थी. इसी बीच दो-तीन दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई. उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह अपने पीछे शोक संतप्त पत्नी, शादीशुदा पुत्र-पुत्रियों, स्वजनों के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
0 Comments