इस दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते डीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. निरीक्षण के दौरान समाहरणालय के भूतल पर शौचालय की सफाई में कमी और वॉटर प्यूरीफायर की खराब स्थिति पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई गई.
- डीएम ने की विभिन्न शाखाओं की जांच, अनुपस्थित कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
- समाहरणालय परिसर में शौचालय की सफाई और वॉटर प्यूरीफायर की स्थिति पर जताई नाराजगी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बुधवार को समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते डीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. निरीक्षण के दौरान समाहरणालय के भूतल पर शौचालय की सफाई में कमी और वॉटर प्यूरीफायर की खराब स्थिति पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई गई.
पूर्वाह्न 10:30 बजे से शुरू हुए निरीक्षण के दौरान स्थापना शाखा, शस्त्र शाखा, लोक सूचना शाखा, विकास शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय और सामाजिक सुरक्षा कोषांग का जायजा लिया गया. इस क्रम में स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक जगनारायण राय, हरि नरायण सिंह, मुकेश कुमार, गोविन्द कुमार, सुनील कुमार, चन्द्र भूषण सिंह, कार्यपालक सहायक रीचा कुमारी, शैलेश कुमार और बबली कुमारी अनुपस्थित पाए गए.
भू-अर्जन कार्यालय में सहायक प्रशासी पदाधिकारी कन्हैया लाल, उपेन्द्र कुमार सिंह, जगनारायण प्रसाद, अमीन आदिती प्रिया और लिपिक मो. महताब अहमद भी उपस्थित नहीं थे. इसी प्रकार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के राजेश कुमार सिंह भी अपनी ड्यूटी से नदारद रहे.
कार्रवाई का निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित कर्मी अपने प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करें. स्पष्टीकरण स्वीकार न होने तक अनुपस्थित अवधि का वेतन या मानदेय स्थगित रहेगा. साथ ही, संबंधित शाखा प्रमुखों को निर्देश दिया गया कि भविष्य में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.
साफ-सफाई में लापरवाही
निरीक्षण के दौरान समाहरणालय के भूतल पर स्थित शौचालय की सफाई में लापरवाही पाई गई. डीएम ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगते हुए तुरंत कार्रवाई करें.
वॉटर प्यूरीफायर और रंग-रोगन पर ध्यान :
समाहरणालय भूतल में भू-अर्जन शाखा के पास स्थित वॉटर प्यूरीफायर खराब मिला. डीएम ने नजारत उप समाहर्ता को सभी मशीनों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक मरम्मत का आदेश दिया. इसके अलावा, गलियारों की दीवारों पर रंग-रोगन की कमी पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ समन्वय कर मरम्मत कार्य जल्द कराने का निर्देश दिया गया.
0 Comments