अनुसूचित बस्तियों के कई लोग अब तक कंबल वितरण योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं. इस सूचना के बाद, उन्होंने प्रधान सहायक दुर्गेश कुमार के साथ बस्तियों में पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से कंबल वितरण का कार्य किया.
-ठंड से राहत पाने पर भावुक हुए जरूरतमंद
नगर परिषद की पहल की क्षेत्र में हो रही है सराहना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव नगर परिषद की ओर से जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की गई. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार और नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर अजय राय ने पुराना भोजपुर की अनुसूचित बस्तियों में पहुंचकर स्वयं कंबल वितरण किया. इस पहल के तहत लगभग 100 जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए गए. ठंड से कांप रहे लोग कंबल पाकर भावुक हो उठे और नगर परिषद के इस कदम की प्रशंसा की.
कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को जानकारी मिली थी कि अनुसूचित बस्तियों के कई लोग अब तक कंबल वितरण योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं. इस सूचना के बाद, उन्होंने प्रधान सहायक दुर्गेश कुमार के साथ बस्तियों में पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से कंबल वितरण का कार्य किया.
जरूरतमंदों तक सीधी मदद :
नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी जरूरतमंदों को कंबल का लाभ मिले. उन्होंने बताया कि कंबल वितरण की प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं, ब्रांड एंबेसडर अजय राय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार हमेशा गरीब और वंचित वर्ग की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.
नगर परिषद की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है और इसे गरीबों की मदद के लिए एक बड़ी पहल माना जा रहा है
वीडियो :
0 Comments