इस अपमान के खिलाफ एनएसयूआई ने रोड मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया और यह स्पष्ट कर दिया कि वह स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी.
- आरएसएस प्रमुख के बयान पर युवाओं में उबाल
- मॉडल थाना चौक से शुरु होकर अंबेडकर चौक तक हुआ मार्च
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा भारत की आजादी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में एनएसयूआई के द्वारा नगर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान मार्च का आयोजन किया गया. यह मार्च मॉडल थाना चौक से शुरु होकर अंबेडकर चौक तक हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला सचिव दीपक राय ने की. इस मार्च में महात्मा गांधी की वेशभूषा में एक कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी बढ़ गया.
अंबेडकर चौक पर आरएसएस प्रमुख का पुतला दहन कर उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. राष्ट्रीय महासचिव रोहित राणा ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले दिनों एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत को असली आजादी 2024 में मिली है. ऐसे में उन्होंने 1947 में भारत को आजाद करने वाले तमाम क्रांतिकारी और वीरों का अपमान किया है. इस अपमान के खिलाफ एनएसयूआई ने रोड मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया और यह स्पष्ट कर दिया कि वह स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. राष्ट्रीय सचिव सत्यम कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा संविधान विरोधी बातें करते हैं. हाल ही में उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया था वह भी बेहद शर्मनाक था. ऐसे में एनएसयूआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वह संविधान का अपमान स्वीकार नहीं करेगी. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी तथा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 Comments