कहा कि ठंड का मौसम गर्मी के मुकाबले अधिक खतरनाक होता है, जिससे गरीबों की मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है. इसी कारण उनकी टीम हर साल इस मुहिम के तहत गरीबों की मदद के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज के वंचित वर्ग को ठंड से बचाने में सहायता मिलती है.
- डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व में चला अभियान
- ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को बचाव की दी गई नसीहत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ की छठी के मौके पर साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और कपड़े वितरित किए गए. यह कार्यक्रम रात्रि के समय चलाया गया, जिसमें राहगीरों और गरीबों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए.
डॉ दिलशाद ने इस अवसर पर कहा कि ठंड का मौसम गर्मी के मुकाबले अधिक खतरनाक होता है, जिससे गरीबों की मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है. इसी कारण उनकी टीम हर साल इस मुहिम के तहत गरीबों की मदद के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज के वंचित वर्ग को ठंड से बचाने में सहायता मिलती है.
कार्यक्रम के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतास्वी, कार्यक्रम संचालक नसीम अंसारी, समन्वयक इम्तियाज़, हनी ठाकुर और प्रदीप सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर बताया गया कि कंबल वितरण कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें चौसा, ब्रहमपुर और अन्य क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
डॉ दिलशाद ने बताया कि पिछली बार भी इसी अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, और इस बार भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाया गया है.
फाउंडेशन ने सभी को हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ की छठी की मुबारकबाद दी.
यह पहल सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की सहायता का एक सराहनीय प्रयास है, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को राहत मिलती है.
0 Comments