जानकारी दी कि रिक्त पदों पर चुनाव के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा गया है. विभाग से दिशा-निर्देश मिलने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियमानुसार इन रिक्त पदों पर छह माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक है.
- बक्सर नगर परिषद में रिक्त पदों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरु, विकास कार्यों पर प्रभाव नहीं
- स्थानीय नेताओं ने चुनाव को लेकर व्यक्त की चिंता, विकास कार्यों में देरी की संभावना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद में उप चेयरमैन और वार्ड पार्षद के रिक्त पदों पर चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. यह पहली बार था जब नगर परिषद में चेयरमैन और उप चेयरमैन का चुनाव जनता के सीधे वोटों से हुआ था. उप चेयरमैन पद पर इशरत बानो ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 24 अक्टूबर 2024 को उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद से उप चेयरमैन का पद ढाई महीने से खाली है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं.
नगर परिषद कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, उप चेयरमैन के पद के खाली होने के बावजूद नगर परिषद के दैनिक कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं. परिषद का कार्य संचालन प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय लोग मानते हैं कि स्थायी उप चेयरमैन की गैर-मौजूदगी के कारण कई महत्वपूर्ण फैसलों में देरी हो रही है, जिससे विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
इस बीच, 4 जनवरी 2025 को वार्ड संख्या 20 की पार्षद मेहरून खातून के इंतकाल के बाद इस वार्ड का पार्षद पद भी रिक्त हो गया है. नगर परिषद में दो महत्वपूर्ण पदों के खाली होने से स्थानीय नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. लोग मानते हैं कि यदि जल्द चुनाव नहीं कराए गए, तो विकास कार्यों में और रुकावट आ सकती है.
नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बताया कि वार्ड संख्या 20 में सफाई अभियान, डोर-टू-डोर कचरा उठाव और अन्य जरूरी कार्यों में कोई रुकावट नहीं आएगी. उन्होंने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं. कमरून निशा ने कहा, "वार्ड संख्या 20 के निवासी किसी भी समस्या के लिए मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है."
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि रिक्त पदों पर चुनाव के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा गया है. विभाग से दिशा-निर्देश मिलने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियमानुसार इन रिक्त पदों पर छह माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक है.
स्थानीय लोग इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर उत्साहित हैं, और उनका मानना है कि उप चेयरमैन और वार्ड पार्षद के पदों पर जल्द चुनाव कराए जाने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और स्थानीय समस्याओं का समाधान समय पर होगा.
0 Comments