प्रसिद्ध व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद केशरी के निधन पर व्यापार जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बक्सर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सत्यदेव ऑयल मिल में दोपहर 3 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. 










                                           


- चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित की शोक सभा
- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद केसरी का सोमवार रात करीब 11 बजे हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार को बक्सर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सत्यदेव ऑयल मिल में दोपहर 3 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बैजनाथ प्रसाद केशरी से उनका गहरा संबंध था. उन्होंने कहा, "वह सिर्फ व्यवसायी ही नहीं बल्कि एक समाजसेवी और महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनका जीवन सादगी भरा था, लेकिन व्यापार जगत में उनकी अलग पहचान थी."

कांग्रेस जिला अध्यक्ष व चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि बैजनाथ प्रसाद ने लोहे के व्यापार में क्रांति लाई और बिल्डिंग मटेरियल के क्षेत्र में उनका नाम अग्रणी था. उद्यमी संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने कहा कि व्यापार जगत में एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.

शोक सभा में विश्वदेव प्रसाद, नंदलाल जयसवाल, जदयू नेता संजय मिश्रा, नेतलाल वर्मा, श्रवण तिवारी, विनय कुमार, अशोक सर्राफ सहित शहर के प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी उपस्थित थे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, राजेश केशरी, संजय दूबे, त्रिलोकीनाथ और डॉ. सत्येंद्र कुमार ओझा ने भी बैजनाथ प्रसाद केशरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.











Post a Comment

0 Comments