कहा कि वे सरकार की योजना के तहत गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. अब सरकार का दायित्व है कि उनकी मेहनत का समुचित प्रतिफल दिया जाए.
- किला मैदान में आयोजित बैठक में सफाई कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा
- सरकार से नियमित भुगतान और सम्मानजनक वेतन की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सफाई कर्मियों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने रविवार को किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों और पर्यवेक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करना था, जिनमें प्रमुख रूप से मानदेय समय पर नहीं मिलने और कम भुगतान का मुद्दा शामिल था.
बैठक में बताया गया कि स्वच्छता कर्मी सुबह से शाम तक गांव की गलियों, घरों और नालियों की सफाई करते हैं. वे प्रतिकूल मौसम में भी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. बावजूद इसके, पिछले दो वर्षों से उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
मानदेय नियमितता का आश्वासन
बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि जनवरी 2025 से सभी कर्मियों का मानदेय नियमित रूप से मिलने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही, कर्मियों को अपने कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए प्रेरित किया गया.
सरकार से अपील
स्वच्छता कर्मियों और पर्यवेक्षकों ने सरकार से अनुरोध किया कि उनके मानदेय को बाजार दर के अनुरूप बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए. इससे उनके परिवारों का जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा.
बैठक में जिला सचिव आनंद प्रकाश, महिला जिला अध्यक्ष रीना कुमारी, जिला संयोजक राजू सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार, सलाहकार महेश राम, रविंद्र राम, राजू यादव, प्रखंड अध्यक्ष बबलू राम, सरोज शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार, विजय यादव, ब्रज कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार, संजय गौड़, अर्जुन कुमार, अजय साहनी समेत अन्य सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक और सफाई कर्मी मौजूद थे.
स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि वे सरकार की योजना के तहत गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. अब सरकार का दायित्व है कि उनकी मेहनत का समुचित प्रतिफल दिया जाए.
0 Comments