कल्याण ज्वेलर्स की पहली वर्षगांठ पर ग्राहकों के साथ केक काटकर मनाई खुशियां

कहा, हमारे शोरूम में मार्केट से कम दर पर सोने के आभूषण उपलब्ध कराए जाते हैं. इसके साथ ही लेटेस्ट डिजाइन के हार सेट, मंगलसूत्र, डायमंड सेट, सिल्वर ज्वेलरी और दुल्हन पायल जैसी कई आकर्षक ज्वेलरी के विकल्प मौजूद हैं.











  • - ग्राहकों के लिए विशेष छूट का एलान
  • - गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी पर आकर्षक ऑफर्स

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कल्याण ज्वेलर्स बक्सर शोरूम ने रविवार को अपनी पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. पीपी रोड स्थित शोरूम में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राहकों ने केक काटकर एनिवर्सरी का जश्न मनाया. इस अवसर पर कल्याण ज्वेलर्स के बिजनेस पार्टनर विनय कुमार ने ग्राहकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीते एक साल में जिलेवासियों से जो प्यार और भरोसा मिला है, वह हमारे लिए बेहद खास है.

व्यावसायी संघ के जिलाध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि निश्चित रूप से कल्याण जैसा शोरूम बक्सर में खुलने अपने आप में गर्व की बात है. यहां ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद खरीदने का अवसर प्राप्त होता है.

उन्होंने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर सभी प्रकार की गोल्ड ज्वेलरी पर 25% मैकिंग चार्ज की विशेष छूट दी जा रही है. यह ऑफर सप्ताहभर के लिए मान्य रहेगा. विनय कुमार ने कहा, “हमारे शोरूम में मार्केट से कम दर पर सोने के आभूषण उपलब्ध कराए जाते हैं. इसके साथ ही लेटेस्ट डिजाइन के हार सेट, मंगलसूत्र, डायमंड सेट, सिल्वर ज्वेलरी और दुल्हन पायल जैसी कई आकर्षक ज्वेलरी के विकल्प मौजूद हैं.”

ग्राहकों की संतुष्टि है प्राथमिकता :

विनय कुमार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि कल्याण ज्वेलर्स की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हम ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण सस्ते दर पर उपलब्ध कराते हैं. इस विश्वास के लिए हम सभी ग्राहकों के प्रति कृतज्ञ हैं.”

विशेष ऑफर्स और सेवाएं :

कल्याण ज्वेलर्स ने अपनी पहली वर्षगांठ पर विशेष ऑफर्स के तहत सोने पर सबसे कम दर की पेशकश की है. उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रम में शामिल हों.

ग्राहकों से जुड़ने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने संपर्क नंबर 8235925433 भी साझा किया.

                                           









Post a Comment

0 Comments