सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य : बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल होंगे सम्मानित

अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और पीड़ितों के आश्रितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराना था. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं इसकी समितियाँ विभिन्न विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयास में लगी हुई हैं.

मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्हित करते डीएम










                                           


  • राज्य स्तरीय समारोह में मिलेगा सम्मान
  • सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिलाने में निभाई अहम भूमिका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सड़क दुर्घटना पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान 17 फरवरी 2025 को पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा.

जनवरी 2025 में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत बक्सर जिले में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ संचालित की गईं. इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और पीड़ितों के आश्रितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराना था. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं इसकी समितियाँ विभिन्न विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयास में लगी हुई हैं.

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बक्सर प्रशासन ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को त्वरित मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसी कार्य को सराहते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और संवेदनशील प्रशासनिक कार्यशैली का प्रमाण है.

इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के अधिकारी, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. समारोह का आयोजन अपराह्न 2 बजे अधिवेशन भवन, पटना में किया जाएगा.












Post a Comment

0 Comments