भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी के प्रयास से स्वीकृत हुई कई महत्वपूर्ण योजनाएं : सौरभ तिवारी

कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी मांगों को स्वीकार किया जाना यह दर्शाता है कि मिथिलेश तिवारी के प्रयास रंग ला रहे हैं. बक्सर के विकास को लेकर उनका विजन स्पष्ट है और वे लगातार जनता की जरूरतों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री के साथ मिथिलेश तिवारी (फ़ाइल इमेज)










                                           


  • मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
  • भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता व बक्सर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी बक्सर के समग्र विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं. इसी क्रम में उन्होंने बक्सर जिले की प्रमुख मांगों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखा, जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकार कर घोषणाएँ कीं.

सौरभ तिवारी ने कहा कि मिथिलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया. इन मांगों में नवानगर प्रखंड में मलई बराज योजना, तीन लेन गंगा ब्रिज परियोजना का विस्तार, ब्रह्मपुर-कोरानसराय-नवानगर एनएच-30 का चौड़ीकरण, ज्योति प्रकाश चौक से गोलंबर तक सड़क चौड़ीकरण, बक्सर-कोइलवर बांध पर 72 किमी लंबी दो लेन सड़क का निर्माण, डुमरांव में बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना और आईटीआई मैदान को खेल गतिविधियों के लिए विकसित करने की योजनाएँ शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी मांगों को स्वीकार किया जाना यह दर्शाता है कि मिथिलेश तिवारी के प्रयास रंग ला रहे हैं. बक्सर के विकास को लेकर उनका विजन स्पष्ट है और वे लगातार जनता की जरूरतों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इन परियोजनाओं के पूरा होने से बक्सर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, आवागमन की सुविधाएँ बेहतर होंगी और क्षेत्र में शिक्षा एवं खेल से जुड़े संसाधनों में वृद्धि होगी.

सौरभ तिवारी ने इसके लिए एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बक्सर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन बक्सर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और भी योजनाएँ लाई जाएंगी.












Post a Comment

0 Comments