किसी रिश्तेदार के पास जाने के लिए लाल रंग की अपाचे बाइक से बारुपुर जा रहे थे. अचानक, जब वे पलियां गांव के पास पहुंचे, तो बाइक असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क से बाहर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. बाइक पलटते ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बेसुध हो गए.
- हादसे की जानकारी मिलते ही बाद मच गया कोहराम
- अंधेरे में अनियंत्रित होकर बाइक पानी भरे गड्ढे में गई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :के राजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई. ईसापुर खीरी मुख्य पथ पर पलियां गांव के पास तेज रफ्तार बाइक पलटने से यह दोनों युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठे. मृतकों की पहचान जलीलपुर गांव निवासी रंजन कुमार और विकास कुमार के रूप में की गई है. यह दोनों युवक देर शाम बाइक से बारुपुर गांव जा रहे थे, जब हादसा हुआ.
घटना के समय, रात का अंधेरा फैल चुका था और सड़क सुनसान हो चुकी थी. दोनों युवक किसी रिश्तेदार के पास जाने के लिए लाल रंग की अपाचे बाइक से बारुपुर जा रहे थे. अचानक, जब वे पलियां गांव के पास पहुंचे, तो बाइक असंतुलित हो गई और तेज रफ्तार में सड़क से बाहर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. बाइक पलटते ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बेसुध हो गए.
इसी दौरान, कुछ युवक पलियां गांव के पास टहलने के लिए निकले थे. उन्होंने घटनास्थल से चीखने की आवाजें सुनी और दौड़कर वहां पहुंचे. घटनास्थल पर ग्रामीणों ने देखा कि दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था. तुरंत पुलिस और चौकीदार को सूचित किया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव की पहचान की जा रही थी. हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके कारणों का पता चल जाएगा.
0 Comments