तेज रफ्तार दो स्कार्पियो एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों से लेकर सिमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
- सिमरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
- अस्पताल में भर्ती हुए घायल, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव के पास सोनरा के बर के पास रविवार शाम दो तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.
घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, बड़का राजपुर निवासी श्रीराम यादव अपनी बेटी का तिलक शेरपुर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार दो स्कार्पियो एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों से लेकर सिमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
हादसे में 13 वर्षीय अंश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुजीत यादव, विशाल यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, अर्जुन यादव, रौशन यादव और प्रकाश यादव घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 Comments