क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है, जो किसी भी गंदगी की सूचना मिलने पर तत्काल सफाई करेगी. नगरवासी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456164 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और कचरे का निस्तारण करेगी.
- सुबह और शाम दोनों समय होगा कचरे का उठाव
- शिकायत के तुरंत बाद पहुंचेगी टीम, टोल-फ्री नंबर जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : होली के अवसर पर नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने विशेष तैयारी की है. इस बार सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करेगी. इसके अलावा, अब सुबह और शाम दोनों समय कचरे का उठाव किया जाएगा, ताकि नगरवासियों को गंदगी की समस्या न हो. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल से होली के दौरान सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि होली रंग और उमंग का त्योहार है, जिसे स्वच्छ वातावरण में मनाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत सुबह और शाम दोनों समय कचरा उठाया जाएगा, जिससे नगर में सफाई बनी रहे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्वच्छता को लेकर पहले भी सफल रही है और इस बार भी पूरी तैयारी कर ली गई है.
शिकायत पर तुरंत पहुंचेगी क्विक रिस्पांस टीम
नगर परिषद ने क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है, जो किसी भी गंदगी की सूचना मिलने पर तत्काल सफाई करेगी. नगरवासी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003456164 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और कचरे का निस्तारण करेगी. इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता से दोबारा संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं.
नगरवासियों से सहयोग की अपील
कार्यपालक पदाधिकारी ने नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वे उमंग, उल्लास और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की टीम नागरिकों की सुविधा के लिए तत्पर है, लेकिन इस अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है. स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगरवासियों से कचरा निर्धारित स्थान पर डालने की अपील की गई है.
वीडियो :
0 Comments