उन्होंने बिहार प्रवासी कामगार एप्लीकशन में श्रमिकों का निबंधन सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिससे राज्य के बाहर कार्यरत मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके.
- श्रम कल्याण दिवस पर संयुक्त श्रम भवन में कार्यशाला आयोजित
- प्रवासी मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान तेज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्रम कल्याण दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया. उन्होंने बिहार प्रवासी कामगार एप्लीकेशन में श्रमिकों का निबंधन सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिससे राज्य के बाहर कार्यरत मजदूरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके.
कार्यशाला में श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी योजना, बंधुआ मजदूर कानून, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सहित विभिन्न श्रम अधिनियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
बिहार प्रवासी कामगार ऐप से श्रमिकों को लाभ
श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार प्रवासी कामगार ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे प्रवासी मजदूरों का डाटाबेस तैयार करना आसान होगा. इस एप्प में निबंधन कराने से बिहार के बाहर कार्यरत श्रमिकों को सरकारी योजनाओं और सहायता का लाभ मिलेगा. कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि निबंधन प्रक्रिया सरल है और इससे मजदूरों की सुरक्षा एवं सुविधा में वृद्धि होगी.
वरिष्ठ अधिकारियों और मजदूर यूनियन की उपस्थिति
कार्यशाला में सहायक श्रमायुक्त रिपुसूदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक संदीप कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार प्रसाद (चौसा), अमित कुमार (चक्की), प्रीतिजीत (इटाढ़ी) सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा मजदूर यूनियन के संजय कुमार, किशुन सिंह, शबिर साह, भरत राम एवं प्रतिनिधि रामसेवक ने भी भाग लिया.
इस अवसर पर अधिकारियों ने मजदूरों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया और उन्हें बिहार प्रवासी कामगार एप्प में निबंधन करने के लिए प्रेरित किया.
0 Comments