बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" पहल के तहत शुभ अवसरों पर रक्तदान की नई परंपरा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.
- शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा के तहत पहल
- रेडक्रॉस और BLOOD संस्था ने दिया सामाजिक संदेश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) बक्सर द्वारा रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन नियमित रक्तदाताओं के जन्मदिवस के अवसर पर "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" पहल के तहत रेडक्रॉस भवन, मॉडल थाना चौक, बक्सर में किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल द्वारा किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल (जयसवाल सभा अध्यक्ष) और मनोज जायसवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.
इस रक्तदान शिविर में कुल 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल रहे. रक्तदाताओं में नेहा केजरीवाल, सोनू कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, प्रभा रंजन, नीलभ, लखन शाह, अवध ओझा, नसीम नायक, विवेक कुमार, संजय पटवा, विनोद वर्मा, लालबाबू पांडेय, अखिलेश कुमार, प्रिंस जायसवाल, शिव शंकर सिंह और विजयंत सिंह शामिल थे.
रक्तदान को बढ़ावा देने की पहल
BLOOD संस्था के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" पहल के तहत शुभ अवसरों पर रक्तदान की नई परंपरा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.
संस्था के सचिव प्रविव रंजन ने जानकारी दी कि अगला रक्तदान शिविर बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2025 को "नया खून – नई सोच – नए जोश" थीम के तहत आयोजित किया जाएगा. इच्छुक युवा एवं अन्य व्यक्ति रक्तदान के लिए आमंत्रित हैं. अधिक जानकारी के लिए BLOOD संस्था के संपर्क नंबर 8804433322 और 9471091919 पर संपर्क किया जा सकता है.
रक्तदाताओं का सम्मान और सहयोग
शिविर में रेडक्रॉस ब्लड बैंक और इंद्रलोक वाणी, पी.पी. रोड, बक्सर की ओर से सभी रक्तदाताओं को हिमालय प्लस एक्सॉस्ट कूलर भेंट किया गया. साथ ही, देवी फार्मा, पुस्तकालय रोड, बक्सर द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर और रेडक्रॉस एवं BLOOD संस्था द्वारा प्रमाणपत्र देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा, रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा समाजहित में कार्यरत 4 घुमंतू नींबू चाय विक्रेताओं को केरोसिन स्टोव प्रदान कर उन्हें सशक्त किया गया.
शिविर को सफल बनाने में BLOOD संस्था के समन्वयक अखिलेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव, प्रियेश, रेडक्रॉस के अवधेश जी, महबूब जी, ब्लड बैंक सहयोगी अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार, मुकेश कुमार और पंजाब नेशनल बैंक के रक्तदाता स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
0 Comments