ब्रह्मपुर महोत्सव एवं फगुआ उत्सव का आयोजन : धार्मिक, सांस्कृतिक एवं विकास की नई दिशा

मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी 2025 को बक्सर दौरे के दौरान सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की, जिसकी मंजूरी 25 फरवरी 2025 को मंत्रिपरिषद द्वारा दी गई. करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 किमी लंबी एवं 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होने से श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागमन में सुगमता आएगी.












                                           



- ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के विकास से पर्यटन में नई उमंग

- स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से सजता महोत्सव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर में 11 मार्च 2025 को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया गया. बी.एन. उच्च विद्यालय, ब्रह्मपुर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी और कलाकारों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जिलेवासियों तथा माननीय जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का उल्लेख शिव-पुराण में किया गया है और इसे स्थानीय रूप से मिनी काशी के नाम से जाना जाता है. मंदिर का पौराणिक महत्व इसे न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी प्रमुख केंद्र बनाता है.

मंदिर के विकास एवं जीर्णोद्धार हेतु बिहार सरकार ने कई योजनाओं को स्वीकृति दी है. पहले चरण में मंदिर स्थित पोखर एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कार्य पूरा कर लिया गया है. अब दूसरे चरण में 2.16 करोड़ रुपये की लागत से गेट और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है. तीसरे चरण के अंतर्गत मंदिर परिसर में चहारदीवारी, लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करना निर्धारित है. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक का मार्ग संकीर्ण होने के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी 2025 को बक्सर दौरे के दौरान सड़क चौड़ीकरण की घोषणा की, जिसकी मंजूरी 25 फरवरी 2025 को मंत्रिपरिषद द्वारा दी गई। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 किमी लंबी एवं 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होने से श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागमन में सुगमता आएगी.

स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति :

ब्रह्मपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. पूनम यादव, आशीष दुबे, अभिनंदन ओझा, अखिलेश तिवारी द्वारा बांसुरी वादन और शिव राय तथा अन्य कलाकारों द्वारा मनमोहक संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही, आलोक चौबे, आलोकनंदा सेन, RBDC डांस ग्रुप एवं अन्य कलाकारों ने भी अपने प्रदर्शन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

इसके अतिरिक्त, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में 02 दिवसीय फगुआ उत्सव की भी शुरुआत की गई। 12 मार्च 2025 को नगर भवन, बक्सर में आयोजित होने वाला यह उत्सव होली पर्व के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा. फगुआ उत्सव में देशभर के कुल 45 कलाकारों के दल द्वारा मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए. राजस्थान, हरियाणा एवं बिहार के विभिन्न कलाकारों ने लोक नृत्य, घूमर, पनिहारी, झिंझिया, बारामासा एवं अन्य नृत्यों के माध्यम से बसंत ऋतु के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दर्शकों तक पहुँचाया.

इन आयोजनों से न केवल ब्रह्मपुर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यटन एवं स्थानीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी. जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया है. 












Post a Comment

0 Comments