कहा कि त्योहारों के माध्यम से बच्चों के बीच खुशियां बांटने का उद्देश्य उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है. इसी क्रम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां बच्चों ने रंगों के साथ उल्लासपूर्वक त्योहार मनाया.

निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ रंग उत्सव
बच्चों को उपहार और मिठाइयां देकर दी गई शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. हाल ही में आयोजित जांच परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार वितरित किए गए. साथ ही, बच्चों को अबीर-गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दी गईं. इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, जिससे उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला.
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बताया कि संगठन द्वारा जिले में कई निशुल्क शिक्षा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां सनातनी परंपरा के अनुसार हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि त्योहारों के माध्यम से बच्चों के बीच खुशियां बांटने का उद्देश्य उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है. इसी क्रम में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां बच्चों ने रंगों के साथ उल्लासपूर्वक त्योहार मनाया.
फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर जिले के सभी शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. बच्चों को मिठाई, उपहार और रंग-गुलाल भेंट किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में भाईचारे और आपसी प्रेम की भावना विकसित होती है.
कार्यक्रम में शिक्षा संयोजक धीरज कुमार सिंह और विश्वामित्र सेना के जिला संयोजक मोहित दुबे ने भी भाग लिया. उन्होंने बच्चों को उपहार वितरित किए और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन से बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और उन्होंने पूरे जोश के साथ त्योहार का आनंद लिया.
विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा इस तरह के सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को न केवल शिक्षा बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों की भी सीख दी जाती है. संगठन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों तक शिक्षा और खुशियां पहुंचाना है.
0 Comments