गर्मी में पेयजल संकट से निपटने की तैयारी, चापानल मरम्मति दल रवाना, शिकायतों के लिए फोन नंबर जारी

जिले के सभी 11 प्रखंडों में चापानल मरम्मति कार्य के लिए विशेष दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन दलों का उद्देश्य जिले भर में कुल 1178 चापानलों की साधारण मरम्मति करना है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.











                                           


  • सभी 11 प्रखंडों में होगी 1178 चापानलों की मरम्मत
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से बचाव के लिए प्रशासन ने पहल की है. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 11 मार्च 2025 को जिले के सभी 11 प्रखंडों में चापानल मरम्मति कार्य के लिए विशेष दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन दलों का उद्देश्य जिले भर में कुल 1178 चापानलों की साधारण मरम्मति करना है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बक्सर के तहत इस कार्य के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. यह कंट्रोल रूम पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा और दूरभाष नंबर 06183-295053 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. इसके अतिरिक्त, संबंधित प्रखंडों के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को भी चापानल मरम्मति से संबंधित शिकायतें दी जा सकती हैं.

जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल संकट को दूर करना है. गर्मी के मौसम में जल स्तर घटने के कारण अक्सर चापानलों में खराबी आ जाती है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह पहल लोगों को राहत देने में सहायक होगी.

बक्सर प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें और किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें. जिला प्रशासन की यह पहल जिले में जल संकट की समस्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.











Post a Comment

0 Comments