वीडियो : देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद्भागवत कथा स्थल का डीएम व अधिकारियों ने किया निरीक्षण

प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी न रहे, इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है.












                                           

-9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा भव्य आयोजन

आईटीआई मैदान में तैयारियों का प्रशासनिक निरीक्षण संपन्न

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के आईटीआई मैदान में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने आईटीआई मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आयोजन के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी न रहे, इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है.

फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम तैनात

आयोजन समिति के संयोजक विजय मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और पुलिस बल की विशेष तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, आयोजन स्थल पर पानी, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है.

देशभर के संतों और गणमान्य लोगों का होगा आगमन

यह भव्य आयोजन कई महत्वपूर्ण संतों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न होगा. शारदा पीठाधीश्वर, पुरी पीठाधीश्वर और चित्रलेखा जी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा, सीहोर के महात्मा जी के आगमन की भी पुष्टि हुई है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी इस आयोजन में शामिल होने वाले हैं.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

बक्सर में आयोजित इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं को वृंदावन धाम का अनुभव देने के लिए बांके बिहारी मंदिर की अनुकृति बनाई जाएगी. इसके साथ ही, आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर तकनीक से विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग, जलपान एवं बैठने की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति के विजय मिश्रा के साथ कल्लू राय, मोहित दुबे एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे. सभी ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.

बक्सर में होने वाले इस ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा सुनिश्चित की जा रही है ताकि यह आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments