बताया कि नव वर्ष प्रतिपदा संघ का पहला उत्सव है, जो सृष्टि की रचना, रामराज्याभिषेक, विक्रमी संवत स्थापना और डॉ. हेडगेवार की जयंती से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर 2040 तक विश्व शांति की स्थापना में योगदान देना है.
- नव वर्ष प्रतिपदा पर नगर में गूंजे घोष के स्वर, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
- संस्थापक हेडगेवार को किया गया नमन, हिंदू समाज के संगठन का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बक्सर नगर द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर आद्य सरसंघचालक को नमन किया गया. कार्यक्रम शहर स्थित रामलीला मंच पर आयोजित किया गया, जहां स्वयंसेवकों ने पूरे उल्लास के साथ उत्सव में भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज रोहण से हुई, जिसके बाद डॉ. हेडगेवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत कार्यवाह दक्षिण बिहार श्री राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे. नगर संघचालक मा. ओमप्रकाश वर्मा और मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मेजर पी.के. पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही.
मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में संघ के छह प्रमुख वार्षिक उत्सवों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि नव वर्ष प्रतिपदा संघ का पहला उत्सव है, जो सृष्टि की रचना, रामराज्याभिषेक, विक्रमी संवत स्थापना और डॉ. हेडगेवार की जयंती से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर 2040 तक विश्व शांति की स्थापना में योगदान देना है.
कार्यक्रम के पश्चात घोष दल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नगर में भव्य पथ संचलन किया. संचलन की शुरुआत किला मैदान से हुई और सत्यदेवगंज, ठठेरी बाजार, मुनीम चौक, जमुना चौक, पी.पी. रोड होते हुए पुनः किला मैदान में संपन्न हुआ. नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संचलन का भव्य स्वागत किया. संचलन के दौरान अनुशासनबद्ध कदमताल ने लोगों को आकर्षित किया.
इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक अभिषेक भारती, जिला शारीरिक प्रमुख अविनाश कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख अभिमन्यु सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख मुन्ना केशरी, जिला प्रचार प्रमुख आलोक देश पाण्डेय, नगर कार्यवाह अभिजीत कुमार, प्रिंस बजरंगी, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, राहुल कुमार, निशांत कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अनुभव आनंद, आशुतोष ओझा, विंध्यवासिनी मिश्रा, रजनीकांत पाण्डेय, अवनींद्र कुमार, मोहन वर्मा, अरविंद सिंह, नागेंद्र प्रसाद, संजय ओझा, पवन कुमार, अविनाश पाण्डेय, अभाविप के कार्यकर्ता, भोला सिंह, लक्ष्मण शर्मा, प्रकाश पाण्डेय और प्रभाकर तिवारी समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों की सहभागिता रही.
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संघ के कार्यों को विस्तार देने और समाज में समरसता कायम करने का संकल्प दोहराया. नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया. नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के माध्यम से संघ ने अपने आगामी लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और समाज को एकजुट करने का संदेश दिया.
0 Comments