ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. उन्होंने विद्यालय की भव्यता और उसमें उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर ही नहीं, पूरे बिहार का नाम रौशन करेगा.
- विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को दिया आशीर्वचन
- वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय और स्कूल प्रबंधक अंकुर राय भी रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा नव-निर्मित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन के बाद सोमवार को विद्यालय परिसर को एक आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ, जब संत जीयर स्वामी महाराज ने अपने शुभ आगमन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. संत जीयर स्वामी महाराज ने न केवल स्कूल परिसर का अवलोकन किया, बल्कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और समस्त स्टाफ को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित भी किया.
इस अवसर पर स्वामी जी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र की नींव अच्छी शिक्षा से ही रखी जा सकती है, और ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. उन्होंने विद्यालय की भव्यता और उसमें उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर ही नहीं, पूरे बिहार का नाम रौशन करेगा.
विद्यालय परिसर में उपस्थित लोगों ने संत जीयर स्वामी महाराज के आगमन को ऐतिहासिक बताया. उनके दर्शन और प्रवचनों से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. बच्चों ने भी उनके समक्ष भक्ति गीत और योगाभ्यास प्रस्तुत कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मौके पर वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना आधुनिक शिक्षा प्रणाली और भारतीय संस्कृति को एक साथ जोड़ते हुए की गई है. उन्होंने कहा कि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल बक्सर के विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराएगा.
स्कूल के प्रबंधक अंकुर राय ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना है. उन्होंने संत जीयर स्वामी महाराज के आगमन को विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण बताया.
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे.
0 Comments