कहा कि देश की अखंडता और समरसता के लिए सनातन धर्म की विचारधारा ही एकमात्र मार्गदर्शक शक्ति है, और ठाकुर जी का प्रवचन समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती देगा.
- भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा
- जलभरी शोभायात्रा 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे आईटीआई फील्ड से होगी प्रारंभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूज्य देवकीनन्दन ठाकुर जी के आगमन से पूर्व उनकी कथा के सफल आयोजन हेतु तैयारी समिति की विशेष बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक विजय मिश्र ने की, जबकि संचालन भाजपा के जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि धर्म की भूमि बक्सर पर सनातन धर्म के सशक्त प्रहरी देवकीनन्दन ठाकुर जी का आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और समरसता के लिए सनातन धर्म की विचारधारा ही एकमात्र मार्गदर्शक शक्ति है, और ठाकुर जी का प्रवचन समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती देगा.
बैठक में व्यवस्था समिति के सदस्यों के साथ आयोजन से जुड़े अन्य प्रमुख लोगों ने भी अपनी बात रखी. सभी ने कार्यक्रम को भव्य और अनुशासित रूप देने के लिए विचार साझा किए. खासकर जलभरी शोभायात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. तय किया गया कि यह यात्रा 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे आईटीआई फील्ड से प्रारंभ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. यात्रा का मार्ग, सुरक्षा, पानी व्यवस्था, मेडिकल सहायता समेत अन्य सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.
साथ ही बताया गया कि इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि कार्यक्रम में एकजुटता और समरसता का वातावरण बना रहे. आयोजन स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था, पंडाल, ध्वनि प्रणाली, पार्किंग और स्वच्छता जैसे विषयों पर भी योजनाबद्ध ढंग से तैयारी की जा रही है. समिति के सदस्यों को जिम्मेदारियों का बंटवारा करते हुए उन्हें समयबद्ध कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए गए.
कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को आयोजन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह आयोजन बक्सर के धार्मिक गौरव को नई ऊंचाई देगा.
बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से कल्लू राय, विनोद राय, राणाप्रताप सिंह, धन्नजय राय, जितेंद्र दुबे, मनोज पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, नवीन राय, विनोद उपाध्याय, प्रमोद मिश्र, श्रीकांत तिवारी, दीपक सिंह, प्रेम राय, सुभाष साह, भगवान त्यागी, दिनेश सिंह, लाला सिंह, रोहित मिश्र, राहुल दुबे, महावीर गुप्ता, राज गुप्ता, रुपेश मिश्र, सोनु राय, पप्पू राय, सुरेश मिश्र, धर्मेंद्र पाण्डेय, आशु राय, सुरेश वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, सुशील ओझा, अंकित मिश्रा, मृत्यंजय पाण्डेय, संजय ओझा, प्रकाश राय, सतेंद्र पाण्डेय, अमर गोंड, विकास राय, अजय वर्मा, अजय भट्ट, ज्वाला सैनी, चन्दन ओझा, गोपाल जी, नारायण उपाध्याय और दीपक पाण्डेय समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
सभी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से योगदान देने का संकल्प लिया. बैठक के सफल आयोजन के साथ ही कथा की तैयारियों ने गति पकड़ ली है. आगामी दिनों में प्रचार-प्रसार को भी बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग ले सकें.
0 Comments