रेलवे स्टेशन पर 259 लीटर शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

सभी आरोपियों के खिलाफ जीआरपी बक्सर में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जारी है और इसे रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.









                                           



- सीमांचल एक्सप्रेस में हुई विशेष जांच, 20 बैग में मिली भारी मात्रा में शराब
- दानापुर डीएसपी की निगरानी में आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया संयुक्त अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 259.17 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 59 हज़ार 170 रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर की गई, जिसमें ट्रेनों में लगातार हो रही चेन पुलिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीमांचल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12488) को बक्सर स्टेशन पर विशेष जांच के लिए रोका गया था.

बीते रात 9:15 बजे, जब सीमांचल एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर पहुंची, तब डीएसपी रेलवे दानापुर की उपस्थिति में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पूरे ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान 20 बैग में रखी शराब बरामद की गई और सात तस्करों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए तस्करों की पहचान विकास कुमार (पटना), टुन्ना कुमार (भोजपुर), अमरेश कुमार (वैशाली), अक्षय कुमार (पटना), विश्वकर्मा कुमार (भोजपुर), पप्पू कुमार (भोजपुर) और अभिषेक कुमार (भोजपुर) के रूप में हुई है.

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ जीआरपी बक्सर में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जारी है और इसे रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.

बक्सर स्टेशन पर शराब तस्करी को लेकर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि तस्करी और अपराध पर रोक लगाई जा सके.










Post a Comment

0 Comments