खड़गे की सभा में खाली कुर्सियों पर गरमाई सियासत, विधायक मुन्ना तिवारी का करारा जवाब

बताया कि करीब 15 हजार लोगों ने सभा स्थल पर भोजन किया और फिर कार्यक्रम में भाग लिया. लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए, किसी को अस्पताल तक ले जाना पड़ा. मजबूरी में बहुत से लोग बगीचे और बसों में बैठकर भाषण सुनते रहे. 








                                           




  • गर्मी से बेहाल हुई भीड़. 15 हजार लोगों की मौजूदगी का कांग्रेस ने किया दावा
  • विपक्ष के तंज पर बोले मुन्ना तिवारी. जनता ने धूप में भी खड़गे को सुना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बक्सर में हुई सभा में खाली पड़ी कुर्सियों को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. भाजपा ने इसे कांग्रेस की कमजोर स्थिति बताया, तो वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि 45 डिग्री तापमान में भी हजारों लोगों ने मैदान में डटे रहकर खड़गे का भाषण सुना.

विधायक ने बताया कि करीब 15 हजार लोगों ने सभा स्थल पर भोजन किया और फिर कार्यक्रम में भाग लिया. लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए, किसी को अस्पताल तक ले जाना पड़ा. मजबूरी में बहुत से लोग बगीचे और बसों में बैठकर भाषण सुनते रहे. इसी कारण कुछ कुर्सियां खाली दिखीं.

खाली कुर्सियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. विपक्ष ने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट से जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब बहस हुई.

मुन्ना तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गर्मी के बावजूद जो जनसैलाब उमड़ा, वह कांग्रेस के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने सभा में शामिल हर व्यक्ति का आभार जताया और कहा कि विरोधियों को जनता की निष्ठा पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.










Post a Comment

0 Comments